businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

महंगाई दर मई में बढ़कर 6.01 प्रतिशत हुई

Source : business.khaskhabar.com | Jun 16, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Inflation rate increased 6.01 percent in Mayनई दिल्ली। देश की थोक मूल्य आधारित महंगाई दर मई में बढ़कर 6.01 प्रतिशत हो गई। अप्रैल में यह 5.20 प्रतिशत थी। महंगाई दर में यह वृद्धि खाद्य और ईधन कीमतों में तीव्र उछाल के कारण हुई है। यह जानकारी सोमवार को जारी सरकारी आंक़डे में सामने आई है।

थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित देश की प्रमुख महंगाई दर मई 2013 में 4.58 प्रतिशत थी। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंक़डे के अनुसार, ईधन और बिजली की महंगाई दर, डीजल कीमतों में 14.21 प्रतिशत वृद्धि के कारण समीक्षाधीन महीने में पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले बढ़कर 10.53 प्रतिशत पर पहुंच गई। पेट्रोल की कीमत 12.28 प्रतिशत बढ़ गई।

 खाद्य महंगाई दर बढ़कर 9.50 प्रतिशत पर पहुंच गई। आलू की कीमत में 31.44 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई। फल वर्ष दर वर्ष आधार पर 19.40 प्रतिशत महंगे हो गए, जबकि दूध की कीमत में 9.75 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।