businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारतीय मुद्रा का संदर्भ मूल्य 60.10 रूपये प्रति डॉलर

Source : business.khaskhabar.com | Jun 24, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Indian rupee eases two paise vs US dollar to end at 60.20मुंबई भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मंगलवार को रूपये का संदर्भ मूल्य डॉलर के मुकाबले 60.10 रूपये और यूरो के मुकाबले 81.75 रूपये तय किया। इससे पिछले कार्य दिवस यानी सोमवार को यह मूल्य क्रमश: 60.19 रूपये और 81.90 रूपये निर्धारित किया गया था।

 रिजर्व बैंक ने मंगलवार को जारी नियमित विज्ञçप्त में यह जानकारी दी। बैंक ने रूपये का संदर्भ मूल्य पाउंड के मुकाबले 102.32 रूपये तय किया, जो इससे पिछले सत्र को 102.56 रूपये था।

 बैंक ने रूपये का मूल्य प्रति 100 येन के मुकाबले 58.94 रूपये निर्धारित किया, जो इससे पिछले सत्र को 59.05 रूपये था। डॉलर अमेरिका की, यूरो यूरोपीय संघ की, पाउंड ब्रिटेन की और येन जापान की आधिकारिक मुद्रा है। रिजर्व बैंक के बयान के मुताबिक, संदर्भ मूल्य कुछ चुने हुए बैंकों की दोपहर की दर पर आधारित होते हैं और एसडीआर-रूपया विनिमय दर इस संदर्भ दर पर आधारित होती है।