businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आसियान को निर्यात दस साल में हो जाएगा 280 अरब डॉलर

Source : business.khaskhabar.com | Aug 25, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Indian exports to ASEAN to touch dollar 280 bn in 10 yrs: StanChartनई दिल्ली। एशियाई देशों के बीच व्यापार बढ रहा है और अगले 10 साल में आसियान देशों को भारत का निर्यात बढकर 280 अरब डालर पर पहुंचने की संभावना है। स्टैंडर्ड चार्टर्ड की एक अनुसंधान रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है। स्टैनचार्ट के मुताबिक, भारत-आसियान व्यापार वर्तमान में करीब 80 अरब डालर है और यह पिछले एक दशक से सालाना 23 प्रतिशत की दर से बढ रहा है। इसके अलावा, भारत की नई सरकार ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने को प्राथमिकता दी है। वित्त वर्ष 2013-14 में आसियान को भारत का निर्यात 33.13 अरब डालर रहा था। रिपोर्ट में कहा गया है, "हमें 10 साल में आसियान देशों को निर्यात बढकर 280 अरब डालर पर पहुंचने की उम्मीद है और इस बिंदु पर भारतीय निर्यात में आसियान की 15 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी।"