businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत तेल बकाया मद में ईरान को 90 करोड डॉलर का करेगा भुगतान

Source : business.khaskhabar.com | Oct 17, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 India to pay Iran USD 900 mn in oil duesनई दिल्ली। भारत कच्चे तेल के बकाए के रूप में ईरान को 90 करोड डॉलर का भुगतान करेगा। पहली किस्त का भुगतान अगले सप्ताह किया जाएगा। इससे पहले जून-जुलाई में भारत द्वारा ईरान को 1.65 अरब डॉलर के तेल बकाए का भुगतान किया गया था। यह कुल चार अरब डॉलर के बकाये का एक तिहाई से अधिक है। मामले से जुडे सूत्रों ने कहा कि भारतीय रिफाइनरी कंपनियों मेंगलूर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स (एमआरपीएल), एस्सार ऑयल, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (एचपीसीएल) पहली किस्त के रूप में 40 करोड डॉलर का भुगतान सोमवार या मंगलवार को करेंगी। शेष 50 करोड डॉलर का भुगतान 24 नवंबर से पहले किया जाएगा। अमेरिका और दुनिया की पांच ताकतों ने इस साल जुलाई में ईरान को विदेशी बैंकों में पडे 2.8 अरब डॉलर के कोष तक पहुंच की अनुमति दे दी थी। इससे पहले जनवरी से जुलाई के दौरान ईरान को 4.2 अरब डॉलर मिले थे।