businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

"सीआईएस में उपलब्ध व्यापार अवसरों का लाभ उठाए भारत"

Source : business.khaskhabar.com | July 05, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 India should make use of vast business opportunities in CIS: Expertsकोच्चि। भारत को स्वतंत्र राष्ट्रों के राष्ट्रकुल (सीआईएस) देशों में निवेश की बेहतर संभावनाओं का लाभ उठाना चाहिए। विशेषज्ञों ने कहा है कि भारत को विशेष रूप से सीआईएस देशों में कृषि कारोबार, आईसीटी तथा ऊर्जा आदि क्षेत्रों में निवेश करना चाहिए।

उद्योग मंडल फिक्की द्वारा यहां आयोजित "सीआईएस आउटरीच प्रोग्राम" को संबोधित करते हुए वाणिज्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव रवि कपूर ने कहा, "यूरेशिया के देश तेजी से लगभग अमेरिकी अर्थव्यवस्था जितनी ताकत से ही आगे बढ रहे हैं।

ये दुनिया का सबसे तेजी से बढता आर्थिक क्षेत्र है।" उन्होंने कहा कि भारत व सीआईएस में सहयोग के संभावित क्षेत्रों में खाद्य, कृषि व्यापार, फार्मा, स्वास्थ्य सेवा, आईसीटी, कपडा व उर्च्च्जा शामिल हैं। सीआईएस के 12 देशों में चार रूस, कजाखस्तान, तुर्कमेनिस्तान व अजरबैजान तेल के मामले में धनी हैं। उन्होंने कहा कि ये देश अपनी अर्थव्यवस्थाओं को खोल रहे हैं और उनके साथ काफी व्यापार किया जा सकता है।