businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत के मुद्रा भंडार में 2 अरब डॉलर की भारी गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | May 31, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 India forex reserves plunge USD 2 billion to USD 312.6 billionमुंबई। तेजी के दौर के बाद भारत के विदेशी मुद्रा का भंडार 23 मई को समाप्त सप्ताह में 2.268 अरब डॉलर की भारी गिरावट के साथ 312.656 अरब डॉलर रह गया। इसका मुख्य कारण मुद्रा आस्तियों में भारी गिरावट आना है। पिछले सप्ताह कुल भंडार 1.093 अरब डॉलर बढकर 314.92 अरब डॉलर हो गया था।

भारतीय रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा कि कुल भंडार में महत्वपूर्ण घटक विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) समीक्षाधीन अवधि में 2.255 अरब डॉलर घटकर 285.560 अरब डॉलर रह गईं। डॉलर के हिसाब से प्रस्तुत किए जाने वाले एफसीए भंडार में रखे यूरो, पौंड और येन जैसे गैर अमेरिकी मुद्रा की विनिमय दर में उतार-चढाव के प्रभावों को भी गिना जाता है।

रिजर्व बैंक के आंकडों के अनुसार, देश का स्वर्ण भंडार इस दौरान 20.965 अरब डॉलर के स्तर पर अपरिवर्तित रहा। रिजर्व बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में विशेष निकासी अधिकार 98 लाख डॉलर घटकर 4.453 अरब डॉलर और आईएमएफ के पास भारत का कोष 37 लाख डॉलर घटकर 1.677 अरब डॉलर रह गया।