businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

स्पोर्ट्स टीमें खरीदने में भारतीय अरबपतियों की होड, अंबानी टॉप पर

Source : business.khaskhabar.com | Sep 29, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 India Richest Race to Own Sports Teams, Mukesh Ambani No.1न्यूयॉर्क। भारत के अरबपतियों के लिए खेल की टीमें या क्लब खरीदना अब प्रतिष्ठा का नया प्रतीक बन गया है। इस वर्ग में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी सबसे आगे हैं। उनके पास 20 करोड डालर की आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस की टीम है। अमेरिकी पत्रिका फोर्ब्स ने यह बात कही है। फोर्ब्स के मुताबिक भारत के अरबपति क्रिकेट, कबड्डी, हॉकी और बैडमिंटन के क्षेत्र में खेल की टीमों के अधिग्रहण की दौड में हैं। फोर्ब्स ने कहा कि टीम मालिकों की दौड में भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी सबसे आगे हैं, जिनकी मुंबई इंडियंस टीम 20 करोड डालर की है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 2008 में 11 करोड डालर से अधिक राशि में मुंबई इंडियंस क्रिकेट फ्रेंचाइजी हासिल की थी।

 आईपीएल के अन्य अरबपति मालिकों में जीएम राव शामिल हैं जिनके पास दिल्ली डेयरडेविल्स की आईपीएल टीम है। राव फोर्ब्स की सूची में 98वें स्थान पर हैं। इधर मीडिया क्षेत्र में दबदबा रखने वाले कलानिधि मारन (38वें स्थान) के पास सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का स्वामित्व है। फोर्ब्स ने कहा, "भारत के अमीरों के लिए खेल टीम खरीदना प्रतिष्ठा का प्रतीक है।" बर्मन परिवार के उत्तराधिकारी मोहित बर्मन 18वें स्थान पर हैं और उनके पास दो खेल टीमें हैं। डाबर कंज्यूमर गुड्स के स्वामी बर्मन परिवार ने 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की पहली नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब क्रिकेट टीम की हिस्सेदारी खरीदी थी। पिछले कुछ सालों में आईपीएल टूर्नामेंट ने प्रयोजन शुल्क और प्रसारण राजस्व के रूप में 3.2 अरब डालर कमाए हैं। इस बीच अंबानी अब फुटबॉल पर ध्यान दे रहे हैं।