businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कृषि क्षेत्र में सहयोग बढाने पर सहमत हुए भारत और भूटान

Source : business.khaskhabar.com | Aug 07, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 India, Bhutan to strengthen cooperation in agriculture and allied sectorsनई दिल्ली। भारत और भूटान कृषि और संबद्ध क्षेत्र में क्रियात्मक सहयोग करने को सहमत हुए हैं। कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने भूटान के कृषि मंत्री ल्योनोपो येशेय दोरजी को आश्वस्त किया, "प्रधानमंत्री के भूटान के हाल के दौरे के दौरान जो विभिन्न प्रस्तावों पर विचार विमर्श किया गया उन्हें भारत सरकार द्वारा सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।"

एक सरकारी बयान में कहा गया कि बैठक में मंत्री ने परस्पर महत्व वाले साझा सामरिक मुद्दों, पारदर्शिता, विश्वास और संवेदनशीलता पर आधारित संबंधों पर जोर दिया। भूटान के कृषि मंत्री दोरजी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का "भारत से भूटान" और "भूटान से भारत" का मंत्र भारत और भूटान के संबंधों की आधारशिला होगी। उन्होंने भारतीय कृषि मंत्री को निकट भविष्य में भूटान के दौरे पर आने को आमंत्रित किया ताकि वह भूटान में भारत के सहयोग से विकास हस्तक्षेपों के सकारात्मक प्रभावों को देख सकें।