businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इनफोकस ने लॉन्च किया एम 808 स्मार्टफोन

Source : business.khaskhabar.com | Nov 26, 2015 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 InFocus launched M808 smartphone with full metal body on Snapdeal नई दिल्ली। मोबाइल निर्माता अमेरिकन कंपनी इनफोकस ने अपना एक नया स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को इनफोकस ने एम 808 के नाम से लॉन्च किया है। यह फोन मेटल बॉडी के साथ आता है। इस स्मार्टफोन की डिजाइन एनोडाइज्ड एल्युमीनियम यूनी बॉडी डिजाइन है। साथ ही यह दिखने में भी काफी आकर्षक है। यह फोन 7.56 एमएम पतला है।

इसमें इनफोकस ने 5.2 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले स्क्रीन दी है। यह ड्युल सिम सपोर्ट फोन है। एम 808 में 2 जीबी रैम दी गई है। इस फोन की इंटरनल मैमोरी 16 जीबी है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से 128 जीबी तक बढाया जा सकता है। यह फोन दो रंगो मेटेलिक सिल्वर और मेटेलिक गोल्ड में उपलब्ध है। कैमरे की बात करें तो इसमें कंपनी ने 13 मैगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट में 5 मैगापिक्सल का कैमरा लगाया है। साथ ही इस फोन में वाई फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। अच्छे बैट्री बेकअप के लिए कंपनी ने इसमें 2450 एमएएच पावर की बैट्री का इस्तेमाल किया है।

कंपनी ने एम 808 स्मार्टफोन की कीमत 12999 रूपए रखी है। यह मोबाइल सिर्फ ई कॉमर्स वेबसाइट स्त्रैपडील पर उपलब्ध होगा।