businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मई में व्यापार घाटा 11.23 अरब डॉलर रहा

Source : business.khaskhabar.com | Jun 11, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 In May trade deficit to Dollar 11.23 billionनई दिल्ली। देश का व्यापार घाटा गत वर्ष की समान अवधि के 19.37 अरब के मुकाबले मई 2014 में गिरकर 11.23 अरब डॉलर हो गया। इसकी वजह सोने के अतिरिक्त गैर तेल उत्पादों के आयात में कमी होना है। अप्रैल-मई 2014-15 में व्यापार घाटा 21.32 अरब डॉलर रहा, जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 37.04 अरब डॉलर था।

वाणिज्य मंत्रालय की ओर से जारी आंक़डे के मुताबिक, भारत का निर्यात 12.40 फीसदी की वृद्धि के साथ 27.99 अरब डॉलर रहा, जबकि यह वित्त वर्ष 2013-14 की समान अवधि में 24.91 अरब डॉलर था। हालांकि, आयात में 11.41 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है, जो वित्त वर्ष के 2013-14 के समान महीने के 44.28 अरब डॉलर की तुलना में 39.23 अरब डॉलर रहा।

मई महीने में तेल आयात 2.5 फीसदी बढ़ कर 14.46 अरब डॉलर रहा, जबकि गैर तेल उत्पादों के आयात में 17.9 फीसदी की गिरावट रही, जो मई 2013 के 30.16 अरब डॉलर की तुलना में 24.76 अरब डॉलर रहा।