businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सिगरेट का कश लगाना हुआ महंगा...

Source : business.khaskhabar.com | Aug 05, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 ITC hikes cigarette prices by up to 23 Percentकोलकाता। सिगरेट का कश लगाना अब महंगा हो गया है। आम बजट में सिगरेट पर उत्पाद शुल्क में भारी बढोतरी के बाद देश की तंबाकू क्षेत्र की अग्रणी आईटीसी ने अपनी सिगरेट के दाम 23 प्रतिशत तक अर्थात दो रूपए से लेकर दस रूपए तक प्रति दस सिगरेट की डिब्बी पर बढा दिए हैं। कंपनी सूत्रों ने दाम बढाए जाने की पुष्टि करते हुए कहा है कि कुछ चुनींदा सिगरेट व्रांडों के दाम बढाए गए हैं और कई व्रांडों की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। क्लासिक और गोल्ड फ्लैक किंग्स का दाम दस सिगरेट की डिब्बी पर दस रूपए बढाया गया है। अब यह 85 रूपए की बजाय 95 रूपए की मिलेगी। व्रिस्टल फिल्टर की कीमत 45 रूपए से बढाकर 47 रूपए की गई है। कैप्सटन फिल्टर 39 से 47 रूपए, फ्लैक फिल्टर 39 से 48 रूपए और फ्लैकस एकसल फिल्टर 39 से बढाकर 45 रूपए प्रति दस सिगरेट कर दिया गया है। कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि नया स्टॉक जल्दी ही बाजार में आने की उम्मीद है। आईटीसी ने नैवी कट, गोल्ड फ्लैक फिल्टर, गोल्ड फ्लैक प्रीमियम फिल्टर, सीजर्स फिल्टर और फ्लैक प्रीमियम फिल्टर की कीमतों में कोई बढोतरी नहीं की है। चालू वित्त वर्ष के आम बजट में 65 एमएम सिगरेट पर उत्पादन शुल्क 72 प्रतिशत बढाया गया था। लंबी सिगरेटों पर यह 11 से 17 प्रतिशत तक बढाया गया था।