businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

"16 अबर डॉलर तक पहुंच सकता है आईटी हार्डवेयर बाजार"

Source : business.khaskhabar.com | Jun 26, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 IT hardware market will touch dollar 17 b mark this fiscal: MAITनई दिल्ली। भारतीय आईटी हार्डवेयर उद्योग 25 से 30 प्रतिशत बढकर चालू वित्त वर्ष में 15.54 से 16.16 अरब डालर पर पहुंच जाएगा। उद्योग संगठन मैट ने यह जानकारी दी है। अनुसंधान फर्म आईएमआरबी इंटरनेशनल द्वारा मैट के लिए किए गए उद्योग के प्रदर्शन की समीक्षा के अनुसार आईटी हार्डवेयर बाजार 2013-14 में अनुमानित 12.43 अरब डालर का रहा। चालू वित्त वर्ष के लिए परिदृश्य के बारे में पूछे जाने पर मैट के अध्यक्ष अमर्न बाबू ने कहा कि क्षेत्र में वृद्धि की काफी संभावनाएं हैं और हमें उम्मीद है कि यह 25 से 30 प्रतिशत की दर से बढेगा।

उन्होंने कहा कि भारत में भारत में पर्सनल कम्प्यूटरों का फैलाव अभी 9.5 प्रतिशत ही है जबकि रूस में 57.1, ब्राजील में 45.4 व चीन में प्रसार 35.4 प्रतिशत है। इसे देखते हुए भारत में इसकी बिक्री बढने की बडी संभावनाएं हैं। आईएमआरबी इंटरनेशनल ग्रूप के बिजनेस डायरेक्टर बीआईआरडी विश्वप्रिय भट्टाचार्य ने कहा कि छोटी और मझोली फमोंü के समर्थन से भी पीसी बाजार में तेजी रहती है। रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले वित्त वर्ष (अप्रैल-मार्च 2014) में कुल पर्सनल कंप्यूटरों की बिक्री 1.185 करोड रही। इसमें डेस्कटा और नोटबुक दोनों प्रकार के उपकरण शामिल हैं।

 इस दौरान डेस्क टॉप की बिक्री 26 प्रतिशत घटकर 50.1 यूनिट रही जबकि नोटबुक ओर नेटबुक की बिक्री 55 प्रतिशत बढकर 68.4 लाख यूनिट हो गई। इस साल पीसी की बिक्री तीन प्रतिशत की दर से बढकर 1.221 करोड इकाई तक रहने की संभावना है। घरेलू बाजार में टैबलट पीसी की बिक्री पिछले वित्त वर्ष में 76 प्रतिशत बढकर 33.5 लाख इकाई रही जबकि इससे पिछले दो साल वृद्धि 100 प्रतिशत से ऊंची रही थी। वर्ष 2012-13 में 19 लाख इकाई थी।