businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

हुंडई आई 20 ऎक्टिव इस माह होगी लॉन्च

Source : business.khaskhabar.com | Mar 04, 2015 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 Hyundai i20 Active launching in India on March 17नई दिल्ली। हुंडई इंडिया मार्च में अपनी नई क्रॉसेवर आई-20 ऎक्टिव लॉन्च करेगी, जो लगभग एसयूवी जैसी दिखती है। अब तक खबरें आ रही थीं कि आई-20 ऎक्टिव को 17 मार्च को लॉन्च किया जाएगा, लेकिन हुंडई ने इस पर कोई बयान नहीं दिया था। अब खुद हुंडई ने इस बात की पुष्टि की है कि देश में आई 20 ऎक्टिव का ऑफिशल ग्लोबल डेब्यू 17 मार्च को किया जाएगा। इसके लॉन्च से पूर्व कार निर्माताओं ने नए मॉडल के स्केच जारी किए हैं, जिसमें इसका बॉडी लुक अग्रेसिव दिख रहा है।

फ्ल्यूडिक स्कल्प्चर डिजाइन 2.0 पर बेस्ड इस मॉडल का सीधा मुकाबला फिएट अवेंचुरा, टोयोटा इटिऑस क्रॉस और फॉक्सवैगन क्क्रॉस पोलो से होगा। हुंडई आई-20 ऎक्टिव की डिजाइन जर्मनी में बने हुंडई मोटर्स के डिजाइन सेंटर में बनाई गई है। इसके अग्रेसिव लुक में फ्रंट और रियर में स्किड प्लेट और साइड में ब्लैक प्लास्टिक क्लेडिंग लगाई गई हैं। वहीं, बी और सी पिलर ब्लैक कलर स्कीम के साथ हैं। साथ ही इलीट आई-20 के टेल लैंप और नए डिजाइन वाले फॉग लैंप और रिवर्स गियर लाइट जैसे फंक्शन भी दिए गए हैं।

अन्य फीचर्स में प्रॉजेक्टर हेडलैंप, रूफ रेल्स, रूफ स्पॉइलर, एलइडी डीआरएलएस और 17 इंच के स्टाइलिश अलॉय शामिल हैं। इसका इंजन हुंडई की हैचबैक कार इलीट आई 20 जैसा ही होगा। इसके पेट्रोल और डीजल, दोनों मॉडल सीरीज में आने की उम्मीद है। अगर इसे पेट्रोल वैरीअंट में लॉन्च किया गया तो इसमें 1.2 ड्यूल वीटीवीटी कापा पेट्रोल इंजन होगा, जो 82बीएचपी पावर और 115एनएम टॉर्क जेनरेट करेगा। वहीं, डीजल मॉडल में 1.4 2 यू टू सीआरडीआई इंजन होगा जो 89बीएचपी पावर और 220एनएम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा।