businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ह्युंडई मोटर 2018 तक करेगी 73 अरब डॉलर निवेश

Source : business.khaskhabar.com | Jan 06, 2015 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 Hyundai Motor Plans To Invest Around dollar 73 Bln By 2018: Reportsसियोल। दुनिया की पांचवीं सबसे ब़डी वाहन निर्माता कंपनी ह्युंडई मोटर समूह ने मंगलवार को कहा कि वह अगले चार साल तक 73 अरब डॉलर (81 हजार अरब वॉन) का निवेश करेगी। समाचार पत्र कोरिया हेराल्ड के मुताबिक, इस निवेश के मकसद के बारे में कंपनी ने कहा कि वह अपने संयंत्रों का सुधार कर और कोर प्रौद्योगिकी हासिल कर दुनिया में अग्रणी स्थान हासिल करना चाहती है। कंपनी 2018 तक नए संयंत्र निर्माण और पुराने संयंत्रों के विस्तार पर 49,100 अरब वॉन तथा शोध और विकास पर 31,600 अरब वॉन का निवेश करेगी। कंपनी ने कहा कि इस निवेश का मकसद पर्यावरण अनुकूल और स्मार्ट वाहनों के विकास के लिए आवश्यक प्रौद्योगिकी हासिल करना है।

इसका बाजार आने वाले समय में काफी बढ़ने वाला है। कंपनी ने यह भी कहा कि 76 फीसदी निवेश कोरिया में होगा। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी 2018 तक हर साल औसत 20,200 अरब वॉन का निवेश करेगी। इससे पहले 2014 में सर्वाधिक 14,900 अरब वॉन का निवेश किया गया था। निवेश का 85 फीसदी हिस्सा यानी करीब 68,900 अरब वॉन वाहन क्षेत्र पर खर्च होगा। ह्युंडई मोटर कंपनी और किया मोटर्स कारपोरेशन समूह की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी है। समूह ने कहा कि ब्रांड मूल्य बढ़ाने के लिए वह वैश्विक बिजनेस सेंटर निर्माण कार्य में तेजी लाएगा, जिसके लिए दक्षिणी सियोल में 10,550 अरब वॉन मूल्य में एक भूखंड खरीदा गया है। गत सप्ताह ह्युंडई मोटर समूह के अध्यक्ष चुंग मोंग-कू ने कहा था कि उस भूखंड पर 105 मंजीली इमारत का निर्माण किया जाएगा।