businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

होंडा 30 हजार कारें मंगवाएगी वापस

Source : business.khaskhabar.com | May 06, 2014 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 Honda Recalls Over 30000 Amaze Brio Modelsनई दिल्ली। जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने 30,000 से भी ज्यादा कारें वापस मंगावाई हैं। ये कारें अमेज और ब्रियो हैं। इन कारों का निरीक्षण किया जाएगा कि इनके ब्रेक सिस्टम में कोई डिफेफ्ट तो नहीं है।

कंपनी ने एक बयान में कहा है कि वह ब्रियो के 16,623 नॉन-एबीएस वैरियंट और पेट्रोल अमेज के 15,603 यूनिटों को मंगाएगी और उनके ब्रेक सिस्टम का मुआयना करेगी। कंपनी सिर्फ उन्हीं कारों को मंगाएगी जो इस साल 28 फरवरी से 16 जनवरी तक बनी होंगी। कंपनी इन कारों के प्रोपोर्शनिंग वाल्व की जांच करेगी जो ब्रेक सिस्टम का हिस्सा है।

यह ब्रेक के पहियों पर दबाव को एडजस्ट करता है। कंपनी का कहना है कि इस बात की संभवना है कि कुछ कारों में इस वाल्व की असेंबली गलत ढंग से हुई है। लेकिन किसी ग्राहक ने इस बारे में कोई रिपोर्ट नहीं की है। होंडा इंडिया इस वाल्व को स्वेच्छा से बदलेगी और ग्राहकों से कोई चार्ज नहीं वसूला जाएगा। यह सारा काम मुफ्त में होगा। सभी ग्राहकों को उनके डीलर व्यक्तिगत तौर पर सूचित करेंगे।