businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

होंडा मोटर कंपनी पर लगा 420 करोड का जुर्माना

Source : business.khaskhabar.com | Jan 09, 2015 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 Honda Car Co, receives 420 crore fineवाशिंगटन। जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा मोटर पर अमेरिका सरकार ने 7 करोड डॉलर (420 करोड रूपए) का जुर्माना लगाया है, जिसे कंपनी भी चुकाना मंजूर कर लिया है। होंडा मोटर कंपनी के इतिहास में यह सबसे बडा जुर्माना है। होंडा मोटर कंपनी ने अमेरिका की राष्ट्रीय राजमार्ग सुरक्षा प्रशासन (नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन) को साल 2003 से लेकर 2011 तक उसके वाहनों से हुई मौतों और दुर्घटनाओं की जानाकरी नहीं दी थी। इस दौरान होंडा वाहनों से 1000 से ज्यादा मौतें और कई दुर्घटनाएं हुईं। अमेरिका में यह नियम विरूद्ध है।

इसी समय में कंपनी ग्राहकों को वॉरंटी पीरियड में दी गई सेवाओं का लाभ भी नहीं दे पाई थी जिसके चलते कंपनी के विरूद्ध तब से लेकर 1729 शिकायतें भी दर्ज कराई जा चुकी थीं। होंडा को डिफेक्टिव पार्ट्स जैसे कि एयरबैग आदि के बारे में भी जानकारी देनी होती है, क्योंकि डिफेक्टिव एयरबैग कार एक्सीडेंट के समय खुलते नहीं जिससे पैसेंजर की मौत हो सकती है। गौरतलब है कि डिफेक्टिव एयरबैग के चलते कंपनी साल 2008 से अब तक अमेरिका में 50 लाख से भी ज्यादा वाहन वापस मंगा चुकी है। होंडा मोटर कंपनी पर यह भारी-भरकम जुर्माना ओबामा प्रशासन ने लगाया है तथा कंपनी भी इसे चुकाने को राजी हो गई है।