businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एचपी की किफायती इंक टैंक श्रंखला पेश

Source : business.khaskhabar.com | Feb 11, 2016 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 HP launches deskjet GT wireless printer series for cheaper,quality printingनई दिल्ली। हैवलेट पैकार्ड (एचपी) ने गुरूवार को वायरलेस प्रिंटर की एक नई श्रंखला एचपी डेस्कजेट जीटी सिरीज पेश की, जिसमें सस्ती और उत्तम छपाई के लिए अत्यधिक उपयुक्त इंक टैंक का इस्तेमाल किया गया है। एचपी इंक इंडिया के कंट्री कैटेगरी लीडर परीक्षित सिंह तोमर ने अपने बयान में कहा,नई एचपी डेस्कजेट जीटी श्रंखला से उच्च गुणवत्तापूर्ण और उत्तम छपाई अधिक सस्ते में हो सकती है।

इससे छोटे उद्यमों के लिए पिंट्रिंग और इंक रिफिल कोई चिंता की बात नहीं रहेगी, जो आम तौर पर खर्च और काम काज के दौरान व्यवधान घटाने के लिए नवाचार अपनाने की जुगत में रहते हैं।

नई श्रंखला में दो प्रिंटर हैं-एचपी डेस्कजेट जीटी 5820 ऑल-इन-वन प्रिंटर, जिसकी कीमत 14,670 रूपये है और एचपी डेस्कजेट जीटी 5810 ऑल-इन-वन प्रिंटर, जिसकी कीमत 13,041 रूपये है। इस प्रिंटर से 498 रूपये के इंक बोतल से 5,000-8,000 पृष्ठों की छपाई हो सकती है। इस प्रिंटर को आईफोन और आईपैड से एयरप्रिंट एप के जरिए कमांड दिए जा सकते हैं।
(IANS)