businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एचसीएल को मिला नॉर्वे के बैंक का ठेका

Source : business.khaskhabar.com | May 08, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 HCL was awarded the Bank of Norwayबेंगलुरू| देश की चौथी सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी एचसीएल टेक्न ोलॉजीज को 40 करोड़ डॉलर (2,400 करोड़ रुपये) का एक ठेका मिला है, जिसके तहत आईटी कंपनी नॉर्वे के सबसे बड़े बैंक डीएनबी बैंक एएसए की आईटी गतिविधियों का संचालन करेगी। एचसीएल के उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता ने यहां बुधवार को एक बयान में कहा, "इस बहु-वर्षीय सौदे के तहत हम डीएनबी के सिस्टम और अधोसंरचना को उसके आईटी साझेदारों से हटाकर नॉर्वे में दो डाटा केंद्रों में स्थानांतरित करेंगे।"

डीएनबी के मुख्य संचालन अधिकारी लिव फिक्सडल ने इस मौके पर कहा, "एचसीएल ने अपने संचालनों और वित्तीय सेवा क्षेत्र में बड़ी कंपनियों के लिए बदलाव में विशेषज्ञता का परिचय दिया है, इसलिए हम अपने उपयोगकर्ताओं को विश्वस्तरीय अनुभव देने की उम्मीद करते हैं।"

एचसीएल टेक्न ोलॉजीज के शेयर बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में बुधवार को 4.16 फीसदी गिरावट के साथ 1,320.70 रुपये पर बंद हुए।