businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

खुशखबरी! मिलेगी टैक्स छूट

Source : business.khaskhabar.com | Jun 09, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Great news! Tax exemption willमुंबई। वित्त मंत्री अरूण जेटली ने बचत में बढोतरी करने के लिए फाइनेंशियल मार्केट रेग्यूलेटर्स के तत्काल कदम उठाए जाने के बारे में बात की है। उन्होंने सरकार को इंडिविजुअल्स और हिंदू अनडिवाइडेड फैमिलीज के लिए इनकम टैक्स की धारा 80सी (डिडक्शंस) के तहत 1 लाख रूपए की निवेश सीमा को बढाने का सुझाव दिया है।

एफएसडीसी की बैठक में इस मामले पर बातचीत की गई। जिसमें मार्केट रेग्यूलेटर्स ने जेटली के सामने बचत के गिरते स्तर पर चिंता व्यक्त की। आरबीआई और दूसरे रेग्यूलेटर्स के मुताबिक 80सी के तहत निवेश की सीमा बढाने से बचत में आ रही गिरावट को कम करने में मदद मिलेगी।

 महंगाई में बढोतरी, कंपनियों के घटते मुनाफे और हाउसहोल्ड सेवर्स के सोने की तरफ बढ़ते रूझान की वजह से देश में बचत का स्तर पिछले 9 सालों के सबसे निचले स्तर पर आ गया है। बचत के मामले में हाउसहोल्ड्स सबसे बडा सोर्स हैं, इसलिए 80सी के तहत 1 लाख की निवेश सीमा बढाने का सुझाव दिया गया।