businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गैस मूल्य मे 33 फीसदी वृद्धि, सीएनजी भी महंगी हुई

Source : business.khaskhabar.com | Nov 02, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Govt notifies 33 pct gas price hike CNG prices raisedनई दिल्ली। सरकार ने प्राकृतिक गैस की कीमतों में 33 फीसदी वृद्धि को अधिसूचित कर दिया है। इससे महाराष्ट्र और गुजरात जैसे राज्यों में सीएनजी के दामों में भारी बढोतरी हो गई है। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने गत शुक्रवार को घरेलू स्तर पर उत्पादित प्राकृतिक गैस के लिए नए मूल्य दिशानिर्देशों की अधिसूचना जारी की थी।

प्राकृतिक गैस की कीमतों में बढोतरी एक नवंबर से लागू हो गई है। अधिसूचना में कहा गया है कि इन दिशानिर्देशों के तहत गैस मूल्य ओएनजीसी व ऑयल इंडिया को नामांकन के आधार पर दिए गए सभी क्षेत्रों, नई उत्खनन एवं लाइसेंसिंग नीति के ब्लाकों और ऎसे नेल्प पूर्व के ब्लाक जहां उत्पादन भागीदारी करार में गैस मूल्यों में बढोतरी के लिए सरकार की मंजूरी जरूरी है तथा कोल बेड मीथेन ब्लाकों से उत्पादित गैस पर लागू होंगे। मंत्रालय की मूल्य निर्धारण इकाई द्वारा जारी एक अलग आदेश में कहा गया है कि एक नवंबर, 2014 से 31 मार्च, 2015 के दौरान उत्पादित गैस का दाम 5.05 डॉलर प्रति इकाई होगा, जो सकल कैलोरिफिक मूल्य पर आधारित होगा। यह मूल्य शुद्ध कैलोरिफिक मूल्य के आधार पर 5.61 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू बैठेगा। पूर्व की 4.2 डॉलर प्रति इकाई की दर भी इसी आधार पर तय की गई थी।