businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आलू पर निर्यात मूल्य 450 डॉलर प्रति टन हुआ

Source : business.khaskhabar.com | Jun 26, 2014 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 Govt imposes dollar 450 per tonne minimum export price on potatoनई दिल्ली। घरेलू बाजार में आलू की कीमतों में हाल के दिनों में उछाल को देखते हुए सरकार ने इसके निर्यात के लिए 450 डॉलर प्रति टन न्यूनतम निर्यात मूल्य तय किया है।

विदेश व्यापार महानिदेशालय ने गुरूवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की। निर्यात मूल्य नए और भंडारित दोनों किस्म के आलुओं पर लागू होगा।

 देश में आलू निर्यात पर किसी तरह की पाबंदी नहीं है। गौरतलब है कि प्याज की कीमतों को भी काबू करने के लिए सरकार ने 300 डॉलर प्रति टन का निर्यात मूल्य तय किया था। लेकिन बाद में प्याज की पर्याप्त उपलब्धता को देखते हुए मार्च में इसके निर्यात मूल्य को समाप्त कर दिया गया था।