businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत में चार और अति वृहद बिजली परियोजनाओं पर काम शुरू

Source : business.khaskhabar.com | Aug 25, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Govt begins work on four new ultra mega power projectsनई दिल्ली। दो अति वृहद बिजली परियोजनाओं के लिए बोली दस्तावेज जमा करने की अंतिम तिथि निकट आने के साथ सरकार ने बिहार, झारखंड एवं ओडिशा में इस तरह के और चार संयंत्रों के क्रियान्वयन के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन देश की बिजली उत्पादन क्षमता में कुल 16,000 मेगावाट का इजाफा होगा। अति वृहद बिजली परियोजनाओं (यूएमपीपी) के लिए मुख्य एजेंसी पावर फाइनेंस कारपोरेशन ने राज्य सरकारों के साथ परामर्श कर इन परियोजनाओं पर काम शुरू कर दिया है। मामले से जुडे एक अधिकारी के मुताबिक, ओडिशा में दो यूएमपीपी, बिहार में एक और झारखंड में एक यूएमपीपी का प्रस्ताव किया गया है। अधिकारी ने कहा, "झारखंड में प्रस्तावित परियोजना के लिए भूमि का अधिग्रहण कर लिया गया है और ओडिशा में दो यूएमपीपी और बिहार में एक यूएमपीपी के मामले में संबद्ध राज्यों ने जगह की पहचान की है।" इन तीन यूएमपीपी की योजना ऎसे समय में तैयार की जा रही है जब इस तरह की दो परियोजनाओं बेडाबहल (ओडिशा) और चेयूर (तमिलनाडु) के लिए बोली प्रक्रिया अभी संपन्न होनी बाकी है।