businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सोने के आयात पर नियंत्रण लगाने की तैयारी

Source : business.khaskhabar.com | Nov 18, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Government to take steps to curb gold imports soon: FinMin sourceनई दिल्ली। सोने के आयात में फिर तेजी को देखते हुए सरकार जल्दी ही इस पर कुछ और नियंत्रण लगाने की तैयारी में है, ताकि चालू खाते का घाटा (कैड) हाथ से बाहर न निकले। एक सूत्र ने कहा, वित्त मंत्रालय कुछ चीजों पर काम कर रहा है और कुछ घोषणाएं (प्रतिबंध संबंधी) दो-एक दिन में की जा सकती हैं। सोने का अयात अक्टूबर में लगभग चार गुना होकर 4.17 अरब डॉलर तक पहुंच गया जो पिछले साल के इसी महीने 1.09 अरब डॉलर था। मात्रा के लिहाज से सोने का आयात अक्टूबर में बढकर 150 टन रहा जो पिछले साल के इसी महीने में 24 टन था। निर्यात की तुलना में आयात बढने से देश का व्यापार घाटा बढकर 13.35 अरब डॉलर हो गया, जो अक्टूबर 2013 में 10.59 अरब डॉलर था। पिछले सप्ताह सरकार ने सोने के बढते आयात पर नियंत्रण बढाने के तरीके पर चर्चा के लिए बैठक की थी।

भारतीय रिजर्व बैंक ने पिछले साल अगस्त में सोने के आयात पर कुछ अंकुश लगाए थे, जिनके तहत इस पर आयात शुल्क बढाकर 10 प्रतिशत कर दिया था। ताकि चालू खाते के घाटे में बढोतरी पर नियंत्रण किया जा सके और रूपए को संभाला जा सके। इन उपायों से सोने के आयात में उल्लेखनीय कमी में मदद मिली। लेकिन इससे तस्करी की घटनाएं भी बढीं। मई में पिछली संप्रग सरकार ने कुछ नियमों में ढील दे दी थी और निजी एजेंसियों को 80:20 योजना के तहत सोने के आयात की मंजूरी दी जिसमें आयात के 20 प्रतिशत के बराबर सोने का उपयोग निर्यात के उद्येश्य में इस्तेमाल करने की शर्त थी। वित्त वर्ष 2012-13 में चालू खाते का घाटा 88.2 अरब डॉलर या सकल घरेलू उत्पाद के 4.8 प्रतिशत के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया था जो 2013-14 में घटकर 32.4 अरब डॉलर या सकल घरेलू उत्पाद के 1.7 प्रतिशत के स्तर पर आ गया।