businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पीएफ जमा पर अब 8.75 प्रतिशत ब्याज मिलेगा

Source : business.khaskhabar.com | Dec 20, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Government decides to pay 8.75 per cent interest on PF for 2014 15नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के पांच करोड से अधिक अंशधारकों को मौजूदा वित्त वर्ष के लिए अपनी जमाओं पर 8.75 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। पिछले वित्त वर्ष में भी इसी दर से ब्याज दिया गया था। सूत्रों ने बताया, "वित्त मंत्रालय ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए ब्याज दर 8.75 प्रतिशत पर बनाए रखने के ईपीएफओ के केंद्रीय न्यासी बोर्ड के फैसले को मंजूरी दे दी है।"

उल्लेखनीय है कि पिछले वित्त वर्ष 2013-14 में ब्याज दर 8.75 प्रतिशत जबकि 2012-13 में 8.5 प्रतिशत थी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पीएफ जमाओं पर ब्याज की इस दर को अब श्रम मंत्रालय व आयकर विभाग अधिसूचित करेगा। इस फैसले का कार्यान्वयन अधिसूचना की तारीख से ही होगा। केंद्रीय न्यासी बोर्ड की 28 अगस्त को हुई बैठक में पीएफ जमाओं पर ब्याज दर 8.75 प्रतिशत पर बनाए रखने का फैसला किया गया था। प्रक्रिया के तहत ईपीएफओ न्यासी बोर्ड के फैसले का कार्यान्वयन वित्त मंत्रालय की मंजूरी के बाद होता है। वित्त मंत्रालय की मंजूरी के बाद इस फैसले को श्रम मंत्रालय व आयकर विभाग अधिसूचित करेगा।