businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गूगल का नासा के साथ 60 वर्ष का करार

Source : business.khaskhabar.com | Nov 12, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Google signs 60 year lease on NASA airfield and hangarsसेन फ्रांसिस्को। एक ऎतिहासिक नौसैन्य एयरबेस की जगह को लंबे समय तक किराए पर लेने के लिए गूगल ने नासा के साथ समझौता किया है। गूगल की योजना यहां तीन बडे हैंगरों का नवीकरण करने और फिर इनका इस्तेमाल उड्डयन, अंतरिक्ष अन्वेषण एवं रोबोटिक्स से जुडी परियोजनाओं में करने की है। इस संपत्ति के 60 साल के किराए के रूप में दिग्गज इंटरनेट कंपनी 1.16 अरब डॉलर का भुगतान करेगी। इस संपत्ति में एक सक्रिय एयरफील्ड, गोल्फ कोर्स और अन्य इमारतें भी शामिल हैं। 1000 एकड का यह क्षेत्र सेन फ्रांसिस्को प्रायद्वीप में स्थित पूर्व मोफेट फील्ड नेवल एयर स्टेशन का हिस्सा है। नासा के बयान के अनुसार, गूगल की योजना हैंगरों के नवीकरण और अन्य सुधार लाने के लिए 20 करोड डॉलर से ज्यादा का निवेश करने की है। इनमें एक संग्रहालय या शैक्षणिक प्रतिष्ठान भी शामिल है, जो कि मोफेट और सिलिकॉन वैली के इतिहास का प्रदर्शन करेंगे।

एजेंसी ने कहा कि गूगल की सहायक कंपनी प्लेनेटरी वेंचर्स एलएलसी इन हैंगरों का इस्तेमाल अंतरिक्ष अन्वेषण, उड्डयन, रोवर "रोबोटिक्स और अन्य नई तकनीकों के क्षेत्र में शोध, विकास, संकलन एवं परीक्षण के लिए करेगी। गूगल के संस्थापकों लैरी पेज और सर्गे ब्रिन की उड्डयन एवं अंतरिक्ष में रूचि सर्वविदित है। कंपनी ने हाल ही में कई ऎसी छोटी कंपनियों का अधिग्रहण किया है, जो उपग्रह तकनीक और रोबोटिक्स पर काम कर रही हैं। लेकिन गूगल के प्रवक्ता ने इस संपत्ति से जुडी योजनाओं पर चर्चा से कल इंकार कर दिया। यह संपत्ति कंपनी के मुख्य परिसर माउंटेन व्यू से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर है।