businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सोने में निवेशकों के लिए अच्छी खबर

Source : business.khaskhabar.com | Jun 20, 2015 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 Good news for who invests in goldनई दिल्ली। सावरेन स्वर्ण बांड निवेशकों के लिए अच्छा विकल्प मुहैया कराएगा और यदि पहले साल में पूरी खरीद हो जाती है तो इससे मौजूदा मूल्य पर सोने के आयात के लिहाज से दो अरब डालर की बचत हो सकती है। जापान की वित्तीय सेवा कंपनी नोमूरा ने कहा कि सावरेन स्वर्ण बांड (एसजीबी) सोने में निवेश करने वालों के लिए अच्छा विकल्प मुहैया कराएगा क्योंकि इसे सरकार की गारंटी है और इस पर कुछ ब्याज भी मिलेगा। नोमूरा ने आज एक अनुसंधान पत्र में कहा कि यदि पहले साल में ये बांड पूरी तरह खरीद लिए जाते हैं तो श्ह 2014 की निवेश मांग का 27 प्रतिशत होगा और मौजूदा स्वर्ण मूल्य पर सोना आयात के लिहाज से दो अरब डालर की बचत होगी।" उन्होंने कहा कि 2014 में सोने की कुल निवेश मांग घटकर 180 टन रह गई जबकि 2010 से 2013 में सालाना मांग 345 टन थी।