businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अच्छी खबर: फिर घटेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम

Source : business.khaskhabar.com | Nov 12, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Good News petrol and diesel price may be sliced once againनई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के घटते दामों के बाद एक बाद फिर भारत की जनता को राहत भरी खबर मिल सकती है। जी, हां सूत्रों के मुताबिक खबर है कि एक बार फिर डीजल-पेट्रोल और डीजल सस्ता हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक 15 नवंबर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती का अधिकारिक ऎलान किया जा सकता है।

माना जा रहा है कि पेट्रोल की कीमत 80 पैसे से लेकर 1.20 रूपए और डीजल की कीमत 75 पैसे से लेकर 1.10 रूपए की कटौती मुमकिन है। गौर हो कि पिछली बार पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में 2.41 रूपए और डीजल में 2.25 रूपए प्रति लीटर की कमी की थी। अभी तक कंपनियों ने लगातार छह बार रेट घटाकर पेट्रोल के दाम 13 फीसदी या 9.36 रूपए प्रति लीटर कम किए हैं। डीजल की कीमत 18 अक्टूबर को इसके डीरेग्युलेट होने के बाद से दो बार में लगभग 10 फीसदी या 5.62 रूपए प्रति लीटर घटाई गई है। अभी दिल्ली में पेट्रोल 64.24 रूपए और डीजल 53.35 रूपए प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है। गौर हो कि सरकारी पेट्रोलियम कंपनियां जून के बाद से लगातार सातवीं बार पेट्रोल और तीसरी बार डीजल के दाम में कटौती करने की योजना बना रही हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में भारी कमी का फायदा देने के लिए यह कदम उठाया जा सकता है।