businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सोने में तेजी, चांदी 500 रूपए लुढकी

Source : business.khaskhabar.com | Aug 07, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Gold futures marginally up at Rs 28785, silvar 500 rupees downनई दिल्ली। विदेशी बाजारों में बुधवार को सोने धातु में आई एक प्रतिशत से ज्यादा की तेजी के कारण आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना लगातार दूसरे दिन चढता हुआ डेढ महीने के अधिकतम स्तर 28785 रूपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया जबकि चांदी 500 रूपए गिरकर 44500 रूपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। लंदन से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर में बुधवार को एक प्रतिशत से भी अधिक की तेजी रही।

 हालांकि आज कारोबार की शुरूआत में यह 0.2 प्रतिशत उतरकर 1302 डालर प्रति औंसत पर आ गया। इस दौरान अमेरिकी सोना वायदा में भी 4.70 डालर की गिरावट रही और यह 1303.4 डालर प्रति औंसत बोला गया।

 विश्लेषकों के अनुसार कल रूस और पश्चिमी देशों के बीच यूक्रेन मुद्दे पर तनाव बढने के कारण निवेशकों ने सोने का रूख किया। रूस ने कल उन देशों से कृषि उत्पादों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया जिन्होंने यूक्रेन मसले को लेकर रूस पर आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं। इस दौरान चांदी 0.1 प्रतिशत की तेजी के साथ 19.97 डालर प्रति औंस पर पहुंच गई।