businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सोना-चांदी में फिर आई चमक

Source : business.khaskhabar.com | Jun 15, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Gold   Silver then rapidly

नई दिल्ली। स्थानीय उपभोक्ता बाजार में सोने के भाव 190 रूपए की तेजी के साथ 27,790 रूपए प्रति दस ग्राम हो गए। वहीं औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग बढने से चांदी के भाव 400 रूपए की तेजी के साथ 42,500 रूपए प्रति किलो तक जा पहुंचे। सिंगापुर के अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में सोना बढकर 1275.65 डॉलर प्रति औंस हो गया। चांदी भी चढ़कर 19.63 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

इस तेजी का असर घरेलू बाजार पर पडा। यहां सोना आभूषण के भाव 360 रूपये चमककर 27 हजार 600 रूपये प्रति दस ग्राम पर रहे। दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्ध के भाव 190 रूपए की तेजी के साथ क्रमश: 27,790 रूपए और 27,590 रूपए प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव 100 रूपए चढकर 24,600 रूपए प्रति आठ ग्राम बंद हुए। चांदी तैयार के भाव 400 रूपए की तेजी के साथ 42,500 रूपए और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 505 रूपए चढ़कर 41,875 रूपए किलो बंद हुए।