businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सोना, चांदी के आयात मूल्य मे वृद्धि के चलते भाव बढे

Source : business.khaskhabar.com | Jan 31, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Gold , silver prices rise due to increase in import pricesनई दिल्ली। सरकार ने सोना और चांदी के आयात मूल्य (टैरिफ वैल्यू) में वृद्धि कर दी है जिसके चलते विदेशी बाजारों में सोने की कीमत में बढोत्तरी आई है। दिल्ली सर्राफा बाजार में यह 250 रूपए चढकर 28,350 रूपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया और चांदी गिरावट से उबरते हुए 800 रूपए चमककर 38,350 रूपए प्रति किलोग्राम बोली गई। लंदन से मिली जानकारी के अनुसार बडी गिरावट के बाद शुक्रवार को सोना 0.6 प्रतिशत चढकर 1263.35 डॉलर प्रति औंसत पर पहुंच गया। इस दौरान चांदी भी 0.1 प्रतिशत की बढत पर 16.94 डालर प्रति औंस बोली गई। अमेरिकी सोना वायदा 0.64 प्रतिशत मजबूत होकर 1262.80 डालर प्रति औंस पर पहुंच गया। वहीं वित्त मंत्रालय ने बताया कि इस संबंध में केन्द्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड ने अधिसूचना जारी कर दी है। बोर्ड हर पखवाडे में टैरिफ वैल्यू की समीक्षा करता है। मंत्रालय के अनुसार सोने का टैरिफ वैल्यू 11 डालर बढकर 412 डालर प्रति दस ग्राम और चांदी का टैरिफ वैल्यू 25 डालर चढकर 568 डालर प्रति किलोग्राम हो गया है।