businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मई में वैश्विक खाद्य कीमतें 3.2 फीसदी घटीं

Source : business.khaskhabar.com | Jun 07, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Global food prices drop 3.2 per cent in Mayनई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ) के अनुसार मई के महीने में वैश्विक खाद्य कीमतों में 3.2 प्रतिशत की गिरावट आई जो लगातार दूसरे महीने गिरावट को प्रदर्शित करता है। इस गिरावट का कारण डेयरी, अनाज और वनस्पति तेल की कीमतों में भारी गिरावट आना है।

 एफएओ का मूल्य सूचकांक पिछले महीने 207.8 अंक रहा जबकि पिछले साल के समान महीने में यह 214.6 अंक था। इस सूचकांक का निर्धारण वस्तुओं एक सूची की मासिक कीमतों में बदलाव के आधार पर किया जाता है जिनमें तिलहनों, डेयरी उत्पाद, मांस और चीनी जैसी जिंसें शामिल हैं।

 एफएओ ने एक बयान में कहा "मार्च में 213 अंक के 10 माह के उच्च स्तर को छूने के बाद अप्रैल और मई में सूचकांक में गिरावट आई यह गिरावट डेयरी उत्पादों, अनाज और सब्जियों के दामों के घटने से है। हालांकि मई में चीनी व मांस में मजबूती रही।"