businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जीएम इंडिया वाहनों का शुरू करेगी निर्यात

Source : business.khaskhabar.com | May 27, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 General Motors to start exporting cars from Indiaनई दिल्ली। जनरल मोटर्स (जीएम) इंडिया भारत से वाहनों का निर्यात शुरू करेगी और देश से बाहर उसका पहला बाजार दक्षिण अमेरिकी देश चिली होगा। जीएम इंडिया ने एक बयान में कहा कि कंपनी शुरूआत में चिली को बाईं तरफ स्टीयरिंग वाली शेवर्ले बीट का निर्यात करेगी। निर्यात योग्य वाहनों के उत्पाद 2014 की दूसरी छमाही में तालेगांव संयंत्र में शुरू होगा और चिली में बिक्री 2015 की पहली तिमाही में शुरू होगी। इस पहल पर जीएम इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अरविंद सक्सेना ने कहा कि बीट का निर्यात शुरू होने से जीएम की भारत के प्रतिबद्धता रेखांकित होती है। उन्होंने कहा कि निर्यात से जीएम इंडिया और आपूर्तिकर्ता कंपनियों में रोजगार के और मौके पैदा होंगे। साथ ही तालेगांव संयंत्र की क्षमता के विस्तार में भी मदद मिलेगी।