businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कन्फर्म मात्र 251 रूपए में स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स

Source : business.khaskhabar.com | Feb 17, 2016 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 Freedom 251Smartphone in Just Rs 251नई दिल्ली। भारत की रिंगिग बेल दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन लेकर आई है। गौरतलब है कि पहले खबर थी इस स्मार्टफोन की कीमत 500 रूपए होगी लेकिन अब यह पुष्टि हो गई है कि यह फोन मात्र 251 रूपए में ही मिलेगा। इस स्मार्टफोन को फ्रीडम 251 के नाम से लॉन्च किया गया है। कंपनी इस फोन को मेक इन इंडिया से प्रभावित होकर बनाया है। इस फोन का निर्माण पूरी तरह से भारत में ही किया गया है। यह स्मार्टफोन भारतीय कंपनी रिंगिंग बेल्स प्राइवेट ने बनाया है। कंपनी का यह फोन मेक इन इंडिया को समर्पित है। इस फोन की बुकिंग 18 फरवरी से शुरू कर दी जाएगी।

आइए अब जानते हंै इस फोन के फीचर्स के बारे में। फ्रीडम स्मार्टफोन में 4 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड के 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फ्रीडम 251 में 1 जीबी रैम दी गई है। इस स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी 8 जीबी है जिसे कि आप माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से बढाकर 32 जीबी तक कर सकते हैं। अब बात करें इसके कैमरे की तो इस स्मार्टफोन में 3.2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है और फ्रंट में 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा है। इस स्मार्टफोन की बैट्री 1450 एमएएच पावर की है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में आपको पहले से इंस्टॉल कुछ एपलिकेशन भी मिलेंगी जैसे कि वुमैन सेफ्टी, स्वच्छ भारत, फॉर्मर, मेडिकल आदि।