businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मिल गया परमिट, अब शीघ्र उडान भरेगी एयर एशिया

Source : business.khaskhabar.com | May 08, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Found permits AirAsia flights fill quicklyनई दिल्ली। डीजीसीए से उडान परमिट हासिल होने के साथ ही एयर एशिया इंडिया के लिए भारत में उडान संचालित करने का रास्ता साफ हो गया है। सरकार की और से देश के नागर विमानन क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति दिए जाने के बाद एयर एशिया इंडिया पहला विदेशी संयुक्त उपक्रम है, जिसमें मलेशिया की एयर एशिया,> टाटा संस और अरूण भाटिया की टलेस्ट्रा ट्रेडप्लेस की हिस्सेदारी है। डीजीसीए से उडान परमिट मिलने के बावजूद पूर्ण उडान सेवा शुरू करने में एयर एशिया इंडिया को कुछ समय लग सकता है क्योंकि उसके खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका लंबित है। हालांकि सुनवाई पूरी होने तक एयर एशिया की उडान पर अंतरिम रोक लगाने सबंधि याचिका को न्यायालय खारिज कर चुका है। एयर एशिया इंडिया शुरूआती स्तर पर चार-पांच विमानों से ही अपनी सेवा शुरू करेगी, बाद में इसके बेडे में विमानों की संख्या 10 तक बढा दी जाएगी।