businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

विदेशी पूंजी भंडार बढा 4 करोड डॉलर

Source : business.khaskhabar.com | Aug 23, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Foreign capital stocks increased to dollar 4 millionमुंबई। देश का विदेशी पूंजी भंडार 15 अगस्त को समाप्त हुए सप्ताह में 4.33 करोड डॉलर बढकर 319.3905 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 19,527.1 अरब रूपये के बराबर है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकडे से यह जानकारी मिली। विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बडा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 5.47 करोड डॉलर बढकर 292.1012 अरब डॉलर हो गया, जो 17,878.1 अरब रूपए के बराबर है। बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड स्टर्लिग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्य में होने वाले उतार-चढाव का सीधा असर पडता है। आलोच्य अवधि में देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य बिना किसी बदलाव के 21.1738 अरब डॉलर बरकरार रहा, जो 1,275.6 अरब रूपए के बराबर है। इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 83 लाख डॉलर घटकर 4.4163 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 269.7 अरब रूपए के बराबर है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में मौजूद देश के भंडार का मूल्य आलोच्य अवधि में 31 लाख डॉलर घटकर 1.6992 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 103.7 अरब रूपए के बराबर है।