businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

विदेशी पूंजी भंडार 64 करो़ड डॉलर बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | July 19, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 Foreign capital reserves increased to Dollar 64 millionमुंबई| देश का विदेशी पूंजी भंडार 11 जुलाई 2014 को समाप्त हुए सप्ताह में 64.32 करोड़ डॉलर बढ़कर 317.0365 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 19,075.9 अरब रुपये के बराबर है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़े से यह जानकारी मिली। विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 64.87 करोड़ डॉलर बढ़कर 290.2219 अरब डॉलर हो गया, जो 17,464.0 अरब रुपये के बराबर है।

बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड स्टर्लिग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्रओं के मूल्य में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है।

आलोच्य अवधि में देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य बिना किसी बदलाव के 20.6349 अरब डॉलर बरकरार रहा, जो 1,240 अरब रुपये के बराबर है।

इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार का मूल्य 40 लाख डॉलर घटकर 4.4627 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 268.6 अरब रुपये के बराबर है।

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में मौजूद देश के भंडार का मूल्य आलोच्य अवधि में 15 लाख डालर घटकर 1.717 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 103.3 अरब रुपये के बराबर है।