businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

विदेशी पूंजी भंडार 1.7 अरब डॉलर बढा

Source : business.khaskhabar.com | Nov 08, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 Foreign capital reserves increased Dollar 1.7 billionमुंबई,। देश का विदेशी पूंजी भंडार 31 अक्टूबर को समाप्त हुए सप्ताह में 1.7322 अरब डॉलर बढ़कर 315.9101 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 19,430.8 अरब रूपये के बराबर है। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंक़डे में यह जानकारी दी। विदेशी पूंजी भंडार का सबसे ब़डा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 2.0337 अरब डॉलर बढ़कर 290.3657 अरब डॉलर हो गया, जो 17,862.2 अरब रूपये के बराबर है। बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड स्टर्लिग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर प़डता है। आलोच्य अवधि में देश के स्वर्ण भंडार का 27.5 करो़ड डॉलर घटकर 19.7384 अरब डॉलर बरकरार दर्ज किया गया, जो 1,212.1 अरब रूपये के बराबर है। इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 1.95 करो़ड डॉलर घटकर 4.2703 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 262.2 अरब रूपये के बराबर है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) में मौजूद देश के भंडार का मूल्य आलोच्य अवधि में 70 लाख डॉलर घटकर 1.5357 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 94.3 अरब रूपये के बराबर है।