businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

विदेशी पूंजी भंडार 86 करोड डॉलर बढा

Source : business.khaskhabar.com | July 05, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 Foreign capital reserves increased 86 million dollarमुंबई। देश का विदेशी पूंजी भंडार 27 जून 2014 को समाप्त हुए सप्ताह में 85.66 करोड डॉलर बढकर 315.7787 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 18,954.9 अरब रूपये के बराबर है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शुRवार को जारी साप्ताहिक आंकडे से यह जानकारी मिली।
 विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बडा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 85.09 करो़ड डॉलर बढकर 288.8126 अरब डॉलर हो गया, जो 17,356.4 अरब रूपये के बराबर है। बैंक के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड स्टर्लिग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्रओं के मूल्य में होने वाले उतार-चढाव का सीधा असर पडता है।
 आलोच्य अवधि में देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य बिना किसी बदलाव के 20.7904 अरब डॉलर बरकरार रहा, जो 1,227.3 अरब रूपये के बराबर है। इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार का मूल्य 40 लाख डॉलर बढकर 4.4598 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 268.1 अरब रूपये के बराबर है।
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में मौजूद देश के भंडार का मूल्य आलोच्य अवधि में 17 लाख डालर बढकर 1.7159 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 103.1 अरब रूपये के बराबर है।