businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

विदेशी पूंजी भंडार 57 करोड डॉलर घटा

Source : business.khaskhabar.com | Aug 09, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 Foreign capital reserves decreased dollar 57 millionमुंबई। देश का विदेशी पूंजी भंडार एक अगस्त को समाप्त हुए सप्ताह में 57.35 करो़ड डॉलर घटकर 319.9905 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 19,508.9 अरब रूपये के बराबर है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंक़डे से यह जानकारी मिली।
 विदेशी पूंजी भंडार का सबसे ब़डा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 1.091 अरब डॉलर घटकर 292.6932 अरब डॉलर हो गया, जो 17,860.7 अरब रूपये के बराबर है। बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड स्टर्लिग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्रओं के मूल्य में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर प़डता है।
आलोच्य अवधि में देश के स्वर्ण भंडार 53.89 करो़ड डॉलर बढ़कर 21.1738 अरब डॉलर हो गया, जो 1,275.6 अरब रूपये के बराबर है। इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 1.55 करो़ड डॉलर घटकर 4.4221 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 269.1 अरब रूपये के बराबर है।
 अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में मौजूद देश के भंडार का मूल्य आलोच्य अवधि में 59 लाख डॉलर घटकर 1.7014 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 103.5 अरब रूपये के बराबर है।