businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फोर्ड की वीडियो टेक्नोलोजी वाली नई कार

Source : business.khaskhabar.com | Jun 30, 2015 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 Ford launches video technology to help drivers avoid collisionsनई दिल्ली। कार निर्माता कंपनी फोर्ड अब ऎसी कारें लेकर आई है जो कार के आगे की तरफ सडक के दाएं-बाएं भी दिखाती है। इन कारों में आगे की तरफ एक कैमरा लगा है जो सडक के दाएं-बाएं साइड में 180 डिग्री ऎंगल तक दिखाता है। फोर्ड गैलेक्सी तथा फोर्ड एस-मैक्स नाम से लॉन्च की गई इन कारों में यह फीचर दिया गया है। इस कार की कीमत करीब 25 लाख रूपए के आसपास है। इन कारों में आगे की तरफ आने वाले फ्रंट ग्रिल में एक 1 मेगापिक्सल कैमरा दिया है।

यह कैमरा सडक के दाएं और बाएं की तरफ का माहौल 180 डिग्री ऎंगल तक दिखाता है। इस कैमरे को कार में दिए गए एक बटन से ऎक्टिवेट किया जाता है, जिसके बाद यह कार के डेशबोर्ड में लगी 8 इंच की टचस्क्रीन पर सडक के दाएं-बाएं की तरफ का रीयल टाइम व्यू डिस्प्ले कर देता है। यूरापियन रोड सेफ्टी ऑब्जर्वेटरी सेफ्टीनेट प्रोजेक्ट के अनुसार 19 फीसदी एक्सीडेंट्स गाडी चलाने के दौरान ड्राइवर को सडक के दाएं-दाएं की तरफ के माहौल का पता नहीं चल पाने के कारण होते हैं।