businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वित्त मंत्रालय ने दि यूको बैंक की फारेंसिक ऑडिट के आदेश

Source : business.khaskhabar.com | Aug 27, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 FinMin orders forensic audit of UCO Bankनई दिल्ली। सरकार ने यूको बैंक की कुछ गैर निष्पादित आस्तियों (एनपीए) की सीमित फारेंसिक आडिट का आदेश दिया है ताकि ऋण स्वीकृति में किसी तरह की अनियमितता का पता लगाया जा सके। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा, "कुछ खातों के बारे में शिकायतें मिलने के बाद हमने सीमित फारेंसिक आडिट का आदेश दिया है। ये खाते एनपीए बन गए।"

उल्लेखनीय है कि सिंडिकैट बैंक के चेयरमैन एसके जैन की गिरफ्तारी के बाद कथित ऋण के लिए रिश्वत घोटाला सामने आने के बाद यह चौथा सार्वजनिक बैंक है जिसके खातों की फारेंसिक ऑडिट की जा रही है। इसके अलावा देना बैंक व ओरियंटल बैंक ऑफ कामर्स (ओबीसी) के खिलाफ भी फारेंसिक आडिट हो रही है।