businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत में अपनी कारें उतारने को तैयार हैं फरारी!

Source : business.khaskhabar.com | Dec 06, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Ferrari gets ready to launch cars in Indiaअपने जबरदस्त पावर और परफोर्मेस के लिए पूरी दुनिया में सबसे पॉपुलर इटली की लग्जरी स्पोर्ट्स कार कंपनी फरारी अब भारत में अपनी कार लॉन्च करने की तैयारी में है। सुत्रों के मुताबिक, फरारी के अलावा मासेराटी कंपनी भी अपनी सुपरकारें भारत में उतारने जा रही है। खबर है कि भारत में इन कारों की कीमत 3.5 करोड से 7 करोड रूपए के बीच में होगी।

हालांकि फरारी और मासेराटी का भारत में अभी अपना कोई आउटलेट खोलने कोई प्लान नहीं है। बल्कि इन्हें पहले से सुपरकारें बेचने वाले भारतीय डीलर्स के यहां उपलब्ध कराया जाएगा। माना जा रहा है कि दिल्ली में अस्टॉन मार्टिन, ल ंबोर्गिनी और रॉल्स रायस कारें के डीलर प्रिंसिपल मोर्टस के यहां उपलब्ध करवा सकती है। जबकि मुंबई में इन कारों को बीएमडब्ल्यू, लैंडरोवर, रॉल्स रॉयस के डीलर नवनीत मोटर्स के यहां उपलब्ध कराया जा सकता है। फरारी भारत में अपने पॉपुलर मॉडल्स जैसे कि केलीफोर्निया टी कन्विर्टीबल, वी-12एफएफ, 458 इटालिया, एफ12 बर्लिगAेटा, 458 स्पाइडर और एलए फरारी को बिकी के लिए जारी कर सकती है। इन सभी कारों की 3.5 करोड से 7 करोड रूपए के बीच में हो सकती है।