businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फेसबुक ने शुरू की "प्राइवेसी चैकअप फीचर"

Source : business.khaskhabar.com | Sep 06, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Facebook Privacy Checkup tool puts you in commandनई दिल्ली। प्रमुख सोशल नेटवकिंग वेबसाइट फेसबुक ने अपना "प्राइवेस चैकअप" फीचर दुनिया भर के अपने 1.2 अरब उपयोक्ताओं के लिए उपलब्ध करा दिया। इस फीचर की मदद से फेसबुक के उपयोक्ता यह तय कर पाएंगे कि उन्हें दूसरों के साथ किस तरह की जानकारी, सूचनाएं साझा करना चाहते हैं। फेसबुक ने मई में इस फीचर की घोषणा की थी। इससे उपयोक्ता यह बेहतर ढंग से तय कर पाएंगे कि वे कौनसी जानकारी या सूचना किसके साथ साझा करना चाहते हैं। कंपनी ने कहा है कि वह अपनी यह सुविधा दुनिया भर के फेसबुक उपयोक्ताओं के लिए उपलब्ध करा रही है। उपयोक्ता अपनी प्रोफाइल में प्राइवेसी सैटिंग में जाकर इसे तय कर सकेंगे।