businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एफपीआई ने खरीदे 121 करोड रूपये के शेयर

Source : business.khaskhabar.com | July 29, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 FPI also bought shares worth Rs 121 croreमुंबई। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने सोमवार 28 जुलाई, 2014 को देश के शेयर बाजारों में सूचीबद्ध कंपनियों के कुल 120.88 करोड रूपये (2.01 करोड डॉलर) के शेयरों की शुद्ध लिवाली की। यह जानकारी नेशनल सेक्यूरिटीज डिपोजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) के ताजा आंकडों से मिली। शेयर बाजार मंगलवार को ईद-उल-फितर के अवसर पर बंद हैं और बुधवार को बाजार नियमित रूप से खुलेंगे। एफपीआई ने इससे पिछले कारोबारी दिवस शुक्रवार को कुल 366.33 करोड रूपये (6.105 करोड डॉलर) के शेयरों की शुद्ध लिवाली की थी।

एनएसडीएल के आंकडों के मुताबिक, सोमवार को एफपीआई ने शेयर बाजारों और प्राथमिक तथा अन्य बाजारों में 3,737.82 करोड रूपये के शेयरों की कुल लिवाली और 3,616.94 करोड रूपये के शेयरों की कुल बिकवाली की। एफपीआई ने इसके साथ ही देश के शेयर बाजारों और प्राथमिक तथा अन्य बाजारों में 2,955.69 करोड रूपये (49.143 करोड डॉलर) के डेट की शुद्ध लिवाली की। एफपीआई ने 3,557.52 करोड रूपये के डेट खरीदे और 601.83 करोड रूपये के डेट बेचे। एफपीआई ने कुल मिलाकर देश में शेयर और डेट बाजारों में 3,076.57 करोड रूपये (51.153 करोड डॉलर) की शुद्ध लिवाली की, जिसमें 7,295.34 करोड रूपये की कुल लिवाली और 4,218.77 करोड रूपये की कुल बिकवाली शामिल है। ताजा आंकडे प्रति डॉलर 60.1448 रूपये की विनिमय दर पर आधारित हैं।

एफपीआई ने शुक्रवार को 3,106.30 करोड रूपये (51.77 करोड डॉलर) के डेट की शुद्ध लिवाली की थी। साथ ही एफआईआई ने कुल मिलाकर देश में शेयर और डेट बाजारों में 3,472.63 करोड रूपये (57.875 करोड डॉलर) की शुद्ध लिवाली की थी। एनएसडीएल के मुताबिक विदेशी निवेश की देश के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। अनुपालन संबंधी जरूरतों को सरल करने और विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई), सब एकाउंट्स और क्वोलिफाइड फॉरेन इनवेस्टर (क्यूएफआई) जैसे विभिन्न विदेशी निवेशक श्रेणियों के लिए जारी किए जाने वाले दिशा-निर्देशों में समानता के लिए इन सभी को एक नए निवेशक वर्ग एफपीआई में मिला दिया गया है।