businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयरों में 4000 करो़ड रूपये का एफपीआई निवेश

Source : business.khaskhabar.com | Dec 07, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 FPI 4000 crore investment in sharesमुंबई| विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने दिसंबर महीने में अब तक शेयर बाजारों में सूचीबद्ध कंपनियों के कुल 4,031.88 करोड़ रुपये (65.067 करोड़ डॉलर) के शेयरों की शुद्ध लिवाली की। नेशनल सेक्युरिटीज डिपोजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) के आंकड़ों के मुताबिक, एफपीआई ने आलोच्य अवधि में शेयर बाजारों और प्राथमिक तथा अन्य बाजारों में 23,720.51 करोड़ रुपये के शेयरों की कुल लिवाली और 19,688.63 करोड़ रुपये के शेयरों की कुल बिकवाली की।

इस दौरान एफपीआई ने इसके साथ ही देश के शेयर बाजारों और प्राथमिक तथा अन्य बाजारों में 7,188.95 करोड़ रुपये (116.043 करोड़ डॉलर) के डेट की शुद्ध लिवाली की। एफपीआई ने 12,666.92 करोड़ रुपये के डेट खरीदे और 5,477.97 करोड़ रुपये के डेट बेचे।

एफपीआई ने इस दौरान कुल मिलाकर देश में शेयर और डेट बाजारों में 11,220.83 करोड़ रुपये (181.11 करोड़ डॉलर) की शुद्ध लिवाली की, जिसमें 36,387.43 करोड़ रुपये की कुल लिवाली और 25,166.60 करोड़ रुपये की कुल बिकवाली शामिल है।

एनएसडीएल के मुताबिक विदेशी निवेश की देश के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। अनुपालन संबंधी जरूरतों को सरल करने और विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई), सब एकाउंट्स और क्वालीफाइड फॉरेन इन्वेस्टर (क्यूएफआई) जैसे विभिन्न विदेशी निवेशक श्रेणियों के लिए जारी किए जाने वाले दिशा-निर्देशों में समानता के लिए इन सभी को एक नए निवेशक वर्ग एफपीआई में मिला दिया गया है।

एफपीआई ने जनवरी-दिसंबर 2014 की अवधि में अब तक शेयर बाजारों में 1,00,051.32 करोड़ रुपये (1,657.526 करोड़ डॉलर) के शेयरों की शुद्ध लिवाली की। इसी अवधि में एफपीआई ने 1,55,156.75 करोड़ रुपये (2,559.509 करोड़ डॉलर) के डेट की शुद्ध लिवाली की। जबकि दोनों ही तरह की संपत्तियों में एफपीआई ने 2,55,208.07 करोड़ रुपये (4,217.035 करोड़ डॉलर) की शुद्ध लिवाली की है।