businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एफआईआई ने किया 9,600 करोड का निवेश

Source : business.khaskhabar.com | Mar 23, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 FIIs invest nearly Rs 9600 cr in Indian equities in Marनई दिल्ली। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मार्च में अभी तक भारतीय शेयर बाजारों में 9,600 करोड रूपए का निवेश किया है। आम चुनाव में मजबूत जनादेश की उम्मीद में विदेशी निवेशकों का प्रवाह बढा है।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (सेबी) के आंकडों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 21 मार्च तक 59,296 करोड रूपए के शेयर खरीदे व इस दौरान 49,699 करोड रूपए के शेयर बेचे। इस तरह उनका शुद्ध निवेश 9,597 करोड रूपए (1.56 अरब डॉलर) रहा। इस अवधि में एफआईआई ने ऋण बाजार में भी 12,816 करोड रूपए का निवेश किया।

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि देश के चालू खाते के घाटे में कुछ कमी आई है और डॉलर के मुकाबले रूपया भी स्थिर हुआ है, लेकिन अब मुख्य केंद्र आगामी लोकसभा चुनाव हो गए हैं। एफआईआई को उम्मीद है कि नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भाजपा की नई सरकार बनेगी।