businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जुलाई में निर्यात की वृद्धि दर घटकर आई 7.33 फीसदी

Source : business.khaskhabar.com | Aug 15, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Export growth slows down in July to 7.33 per centनई दिल्ली। लगातार दो महीने दहाई अंक में वृद्धि दर्ज करने के बाद निर्यात की वृद्धि दर जुलाई में घटकर 7.33 प्रतिशत पर आ गई जिससे व्यापार घाटा बढकर एक साल के उच्च स्तर 12.22 अरब डालर पर पहुंच गया। जुलाई में निर्यात 27.72 अरब डालर रहा जो बीते साल की इसी अवधि में 25.83 अरब डालर था। जून और मई में निर्यात की वृद्धि दर क्रमश: 10.22 प्रतिशत व 12.4 प्रतिशत थी। निर्यात मोर्चे पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले क्षेत्रों में कपडा (13.3 प्रतिशत), पेट्रोलियम उत्पाद (28 प्रतिशत), इंजीनियरिंग (23.9 प्रतिशत) चमडा (17.23 प्रतिशत), समुद्री उत्पाद (25 प्रतिशत), तिलहन (19.25 प्रतिशत), रसायन (16.67 प्रतिशत) और फार्मास्युटिकल्स (10.78 प्रतिशत) रहे। जुलाई में आयात 4.25 प्रतिशत बढकर 39.95 अरब डालर रहा।

 पिछले कई महीनों तक आयात में गिरावट के बाद लगातार दूसरे महीने आयात में वृद्धि दर्ज की गई। बीते माह व्यापार घाटा एक साल के उच्च स्तर 12.22 अरब डालर पर पहुंच गया जो जुलाई, 2013 में 12.49 अरब डालर था। अप्रैल-जुलाई अवधि में निर्यात 8.62 प्रतिशत बढकर 107.8 अरब डालर रहा, जबकि इस दौरान आयात 3.8 प्रतिशत घटकर 153.15 अरब डालर रहा। इस प्रकार, अप्रैल-जुलाई में व्यापार घाटा 45.31 अरब डालर रहा जो बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि में 59.91 अरब डालर था।

जुलाई में तेल आयात 12.75 प्रतिशत बढकर 14.35 अरब डालर पहुंच गया, जबकि इस दौरान गैर, तेल आयात 0.03 प्रतिशत बढकर 25.6 अरब डालर रहा। इस साल जुलाई में सोने का आयात 26.39 प्रतिशत घटकर 1.81 अरब डालर पर आ गया जो बीते साल की इसी अवधि में 2.46 अरब डालर था।