businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

यूरोप में भारतीय आम और सब्जियों पर बैन, लोगों में रोष

Source : business.khaskhabar.com | Apr 29, 2014 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 Eu Bans Indian Alphonso Mangoes Veggies From One Mayलंदन। यूरोपीय संघ ने भारत के मशहूर अलफासों आमों सहित चार सब्जियों के आयात पर रोक लगा दी है। ईयू का यह प्रतिबंध 1 मई से प्रभाव में आएगा। ईयू द्वारा लगाए गए इस प्रतिबंध का भारतीय समुदाय, सांसद व व्यापारियों में रोष व्याप्त है।

 ईयू समूह की स्टैंडिंग कमेटी का ये निर्णय 207 की खेप के बाद आया है। 2013 में भारत द्वारा ईयू को जो फल आयात किया गया था, उसे मक्खियों जैसे कीटों व अन्य कीटों से प्रदूषित पाया गया। यूरोपीय आयोग द्वारा प्रस्तावित अस्थाई प्रतिबंध में आम, बैंगन, अरवी, करेला और तोरई शामिल है।

अलफासों आमों के साथ ही बैंगन, अरबी, कक़डी और चिचिण्डा जैसी सब्जियों पर रोक लगाई गई है। समिति का कहना है कि नए कीटनाशकों के इस्तेमाल से यूरोप की खेती और उत्पादन पर खतरा पैदा हो सकत है। आमों और इन चार सब्जियों का भारत से यूरोप आयात होने वाले फल और सब्जियों का पांच फीसदी हिस्सा है। 31 दिसंबर 2015 को इस रोक पर पुनर्विचार किया जाएगा। व्यापारियों का कहना है कि रोक की वजह से उन्हें हजारों पाउंड का नुकसान होगा।