businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 139 अंक ऊपर

Source : business.khaskhabar.com | Sep 17, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 Equity markets, Sensex up 139 pointsमुंबई| देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 138.78 अंकों की तेजी के साथ 26,631.29 पर और निफ्टी 42.60 अंकों की तेजी के साथ 7,975.50 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 134.70 अंकों की तेजी के साथ 26,627.21 पर खुला और 138.78 अंकों या 0.52 फीसदी तेजी के साथ 26,631.29 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,682.64 के ऊपरी और 26,511.71 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में तेजी रही। डॉ. रेड्डीज लैब (2.52 फीसदी), इंफोसिस (2.29 फीसदी), टाटा पॉवर (2.21 फीसदी), भेल (2.18 फीसदी) और टाटा स्टील (1.78 फीसदी) में सबसे अधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे सिप्ला (1.60 फीसदी), कोल इंडिया (1.26 फीसदी), सन फार्मा (0.70 फीसदी), गेल (0.60 फीसदी) और एचडीएफसी बैंक (0.44 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 38.60 अंकों की तेजी के साथ 7,971.50 पर खुला और 42.60 अंकों या 0.54 फीसदी तेजी के साथ 7,975.50 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 7,990.65 के ऊपरी और 7,936.95 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 12 में से 10 सेक्टरों में तेजी रही। सूचना प्रौद्योगिकी (1.52 फीसदी), बिजली (1.35 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.26 फीसदी), वाहन (1.02 फीसदी) और पूंजीगत वस्तु (0.81 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के दो सेक्टरों उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.06 फीसदी) और बैंकिंग (0.04 फीसदी) में गिरावट रही।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,492 शेयरों में तेजी और 1,538 में गिरावट रही, जबकि 88 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।