businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 120 अंक ऊपर

Source : business.khaskhabar.com | Dec 04, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 Equity markets, Sensex up 120 pointsमुंबई| देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 120.11 अंकों की तेजी के साथ 28,562.82 पर और निफ्टी 26.75 अंकों की तेजी के साथ 8,564.40 पर बंद हुआ। निफ्टी ने नया रिकार्ड ऊपरी स्तर भी छुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 174.22 अंकों की तेजी के साथ 28,616.93 पर खुला और 120.11 अंकों या 0.42 फीसदी तेजी के साथ 28,562.82 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,808.78 के ऊपरी और 28,448.95 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 13 शेयरों में तेजी रही। आईटीसी (5.44 फीसदी), एसएसएलटी (2.80 फीसदी), सिप्ला (2.61 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (0.90 फीसदी) और हिंदुस्तान यूनिलीवर (0.87 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे भारती एयरटेल (2.08 फीसदी), हिंडाल्को (1.84 फीसदी), भेल (1.56 फीसदी), एमएंडएम (1.51 फीसदी) और टाटा पावर (1.44 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 44.75 अंकों की तेजी के साथ 8,582.40 पर खुला और 26.75 अंकों या 0.31 फीसदी तेजी के साथ 8,564.40 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,626.95 के ऊपरी और 8,526.40 के निचले स्तर को छुआ।

निफ्टी ने दिन भर के कारोबार में नया रिकार्ड ऊपरी स्तर छुआ। इससे पहले निफ्टी ने सोमवार एक दिसंबर को 8,623.00 का तब तक का रिकार्ड ऊपरी स्तर छुआ था।

गुरुवार को बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप 25.96 अंकों की तेजी के साथ 10,525.82 पर और स्मॉलकैप 35.37 अंकों की तेजी के साथ 11471.25 पर बंद हुआ।

बीएसई के 12 में से 7 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (3.00 फीसदी), बैंकिंग (0.76 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (0.40 फीसदी), धातु (0.29 फीसदी) और वाहन (0.13 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के पांच सेक्टरों सूचना प्रौद्योगिकी (0.62 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.53 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.48 फीसदी), तेल एवं गैस (0.29 फीसदी) और रियल्टी (0.21 फीसदी) में गिरावट रही।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1498 शेयरों में तेजी और 1458 में गिरावट रही, जबकि 118 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।